उत्तर प्रदेश: चारबाग रेलवे स्टेशन पर 80 वर्षीय बुजुर्ग कुली मुजीबुल्ला प्रवासी मजदूरों और कामगारों की कर रहें हैं निःशुल्क सेवा
लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर काम करने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग कुली मुजीबुल्ला दूसरे राज्यों से आने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों, कामगारों की निःशुल्क सेवा कर रहे हैं. मुजीबुल्ला का कहना है, 'मैं लोगों की फ्री सेवा कर रहा हूं, मेरी उम्र 80 साल है, मै अभी भी 50 किलो सामान अपने सिर पर उठा सकता हूं.'
लखनऊ: देश में कोरोना महामारी की चपेट में आने से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों में गए लाखों श्रमिक मजदुर रोजगार नहीं मिलने की वजह से घरों को लौट रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार यानि आज ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार लखनऊ (Lucknow) के चारबाग स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर काम करने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग कुली मुजीबुल्ला (Mujibullah) दूसरे राज्यों से आने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रवासी मजदूरों, कामगारों की निःशुल्क सेवा कर रहे हैं. मुजीबुल्ला का कहना है, 'मैं लोगों की फ्री सेवा कर रहा हूं, मेरी उम्र 80 साल है, मै अभी भी 50 किलो सामान अपने सिर पर उठा सकता हूं.'
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2 हजार 8 सौ 42 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 सौ 98 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है की इस खतरनाक वायरस से अबतक 4 हजार 2 सौ 44 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कुदरत का करिश्मा, जिंदा दफन किए जाने के बाद भी नवजात शिशु की बची जान
वहीं बात करें पुरे देश में तो इस महामारी के अबतक 1 लाख 73 हजार 7 सौ 63 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 हजार 9 सौ 71 लोगों की मौत हुई है. जबकि 82 हजार 3 सौ 70 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में अब भी इस महामारी के 86 हजार 4 सौ 22 मरीज सक्रिय हैं.
इसके अलावा पुरे विश्व में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 60 लाख के पार हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने अब तक करीब 3.67 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. राहत की बात यह भी है कि पूरे विश्व में इस महामारी से अब तक 26.61 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं.