Pilibhit Bus Accident: यूपी के पीलीभीत में सड़क हादसा, मजदूरों को ले जा रही बस पलटी, 25 जख्मी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस के पलटने से 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पाल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज शुरू है.

(Photo Credits ANI)

Pilibhit Bus Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस के पलटने से 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पाल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज शुरू है. जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब अपनी रफ़्तार से जा रही एक बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद बस में चीख पुकार मच गई. बस में सवार सबही मजबूर हैं. जो बिहार के रहने वाले हैं.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीलीभीत  जिले की घुंघचाई पुलिस थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से लगभग 60 श्रमिकों को बिहार के एक भट्ठे पर ले जा रही थी. इसी बीच बीच बस अनियंत्रित होकर पटल गई. जिससे यह हादसा हो गई. यह भी पढ़े: UP Accident: यूपी के गाजियाबाद में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, पिता पुत्र घायल

बस में 60 मजबूर थे सवार:

जानकारी के अनुसार बस में कुल 60 ल मजदूर सवार थे. जिसमें से 25 मजदूर जख्मी  हुए हैं. जिसमें रुखसाना तथा जन्नती बेगम  नाम की दो महिलाकों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनपुर और निजी अस्पतालों में हो रहा है.

 

 

Share Now

\