लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों खेत और सड़कों पर आवारा घुमने वाले पशुओं से लोग कुछ ज्यादा ही परेशान है. हालत तो अब ये हो गई है कि वे आवारा पशु लोगों को मौत का शिकार भी बना रहे है. मौत को लेकर ताजा मामला फिरोजाबाद (Firozabad) और मैनपुरी जिले (Mainpuri District) से आई है. जहां खेत में रखवाली और सिंचाई करने वाले दो अलग- अगल किसानों को सांड़ों ने पटक पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है .
पहली घटना फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में घटित हुई. नगला बदीला गांव के रहने वाले किसान पृथ्वीराज जो खेत में रखवाली कर रहे थे. खेत में सांडो को घुसने के बाद वे उन सांडों को भागने की कोशिश किया. जिसके बाद उन सांडो में एक सांड उनके ऊपर हमला बोलते हुए उन्हें पटक- पटक कर मारने लगा. जिसमें उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पागल सांड का आतंक, 1 की मौत, कई घायल
सिंचाई कर रहे किसान पर हमला
दूसरी घटना मैनपुरी जिले में थाना बिछवां सुल्तानपुर गांव की है. राजेंद्र सिंह नाम के किसान रात में अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान आवारा गोवंश खेत में घुस आए. गोवंश भगाने के दौरान एक सांड ने राजेंद्र सिंह पर हमला बोल दिया. सांड़ ने उन्हें इस तरह पटक- पटक कर मारा की उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में राजेंद्र सिंह की मौत को लेकर मातम पसरा हुआ है. यह भी पढ़े: यूपी: बछड़े से ‘रेप’ और मौत के बाद गांव में तनाव, पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
बता दें कि गौवंश पर पाबंदी लगने के बाद उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं द्वारा हमला करने को लेकर यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई घटनाए घटित हो चुकी हैं. दरअसल गौवंश पर पाबंदी लगने के बाद लोग अपने इस्तेमाल में ना आने वाले पशुओं को खुले खेत या फिर सूनसान जगहों पर छोड़ दे रहे हैं . जो ये आवारा पशु लोगों के मौत का कारण बन रहे है. हालांकि इन आवारा पशुओं से बचने के लिए योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को आदेश दिया है. वे हर जिले में बने जेलों में खाली जमीन पर एक गौशाला बनाए. उन गौशाला में इन्हें रखे और इनकी देख रेख जेल के कैदी करें बदले में उन्हें उनका मेहनताना दिया जाएगा.