Mahesh Baghel Comes Back to Life After 'Death': कहावत है कि जिसकी जिंदगी में जब तक इस दुनिया में जिंदा रहना लिखा गया है तब तक वह इस दुनिया में रहेगा. ऐसे ही कुछ चमत्कार आगरा के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, महेश बघेल के साथ हुआ है. तबियत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी तबियत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
महेश बघेल के निधन के बाद परिजन उनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे. इस बीच मौत के करीब आधे घंटे बाद वे जिंदा हो गए. जिसके बाद जहां परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. लेकिन उनके जिंदा होने पर ईश्वर का चमत्कार होने पर लोग खुश हो गए. यह भी पढ़े: OMG: मौत के 4 घंटे बाद फिर जिंदा हुआ शख्स, नर्क से वापस आने का किया दावा, डॉक्टर ने खुद डिक्लेयर किया डेथ
महेश बघेल के बारे में परिजनों ने बता कि डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित करने के बाद उनके शव को सराय ख्वाजा स्थित आवास लाया गया. परिजन विलाप कर रहे थे, तभी बघेल ने अपनी आंख खोली और शरीर में भी हरकत हुई. यह देख रोते बिलखते परिजन उन्हें लेकर न्यू आगरा स्थित एक अस्पताल में ले गए, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वे अब ठीक है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.