प्रवासी मजदूरों की एंट्री को लेकर यूपी और राजस्थान पुलिस में भिड़ंत, 2 दारोगा घायल, देंखें VIDEO

राजस्थान पुलिस ने कथित तौर पर सीमा पर इकट्ठा हुए लगभग 300 प्रवासियों को यूपी में भेजने के लिए बैरिकेड हटाने की कोशिश की तो यूपी पुलिस के हाथ पांव फूल गए. उत्तर प्रदेश में प्रवासियों को आगे बढ़ाने से रोकने के प्रयास के दौरान मथुरा पुलिस के दो उपनिरीक्षको के उंगलियों में चोट लग गई.

यूपी पुलिस और राजस्थान पुलिस (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. इस बीच प्रवासी मजदूरों की अनधिकृत तरीके से एंट्री करवाने को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस और राजस्थान (Rajasthan) पुलिस में भिड़ंत हो गई है. बीते शनिवार को मथुरा (Mathura) की सीमा पर हुई इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान सीमा पर पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हुई. दरअसल राजस्थान के पुलिसकर्मी मागोरा थानांतर्गत जाजमपट्टी सीमा (Jajampatti Border) के जरिये श्रमिकों यूपी में प्रवेश कराना चाहते थे. लेकिन यूपी पुलिस ऐसा करने से रोक रही थी. इस दौरान दोनों राज्यों के पुलिसकर्मियों में तीखी नोकझोक हुई. कुछ पुलिसकर्मियों को मथुरा की सीमा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. लॉकडाउन: प्रवासी श्रमिकों को प्रवेश कराने को लेकर उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा पर बवाल

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) घायल हो गए. खबरों के अनुसार, जब राजस्थान पुलिस ने कथित तौर पर सीमा पर इकट्ठा हुए लगभग 300 प्रवासियों को यूपी में भेजने के लिए बैरिकेड हटाने की कोशिश की तो यूपी पुलिस के हाथ पांव फूल गए. उत्तर प्रदेश में प्रवासियों को आगे बढ़ाने से रोकने के प्रयास के दौरान मथुरा पुलिस के दो उपनिरीक्षको के उंगलियों में चोट लग गई.

इसके बाद, मथुरा और राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थिति को संभाला. घटना की जानकारी मिलने पर मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा (Sarvagya Ram Mishra) और एसएसपी मौके पर पहुंचे. बाद में भरतपुर के जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे.

Share Now

\