आगरा सेंट्रल जेल तक पहुंचा कोरोना, एक कैदी मिला पॉजिटिव, 14 को किया गया क्वारंटाइन
देश के मुख्य पर्यटक स्थल में से एक आगरा में कोरोना वायरस पांव पसरता चला जा रहा है. अब तक यहां 667 मामलों की पुष्टी हुई है. जबकि 38 फीसदी मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. लेकिन अभी भी शहर के 42 हॉट स्पॉट में 398 सक्रिय मामले है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आगरा सेंट्रल जेल (Agra Central Jail) में एक कैदी के कोरोना से संक्रमित होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि उसके संपर्क में आने वाले 14 अन्य कैदियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने जेल महानिदेशक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 से पीड़ित कैदी को हत्या के मामले में दोषी पाये जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा मिली है. उसे बुखार की शिकायत के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बाद में उसका कोरोना टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया. जेल में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ी संख्या में कैदियों को तुरंत छोड़ने का भी फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में दिल का दौरा पड़ने से जेल में कैद तबलीगी जमाती नसीम अहमद की हुई मौत
उल्लेखनीय है कि देश के मुख्य पर्यटक स्थल में से एक आगरा में कोरोना वायरस पांव पसरता चला जा रहा है. अब तक यहां 667 मामलों की पुष्टी हुई है. जबकि 38 फीसदी मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. लेकिन अभी भी शहर के 42 हॉट स्पॉट में 398 सक्रिय मामले है. उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी हमारी प्रतिबद्घता: CM योगी आदित्यनाथ
इससे पहले गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल में पिछले एक सप्ताह में 11 कैदी, दो हवलदार और एक जेल सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जेल के पुलिस उपाधीक्षक डी वी राणा ने बुधवार को बताया कि संक्रमित मिले 11 कैदी जेल के लगभग 2,500 अन्य कैदियों के संपर्क में नहीं आए क्योंकि उन्हें पहले ही अलग कर दिया गया था.