Uttar Pradesh: मेरठ में 2 राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर जंगल में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर वापस लौट रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी.

Accused arrested with 2 national bird peacocks in Meerut (Photo Credit: IANS)

मेरठ, 5 मई: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर जंगल में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर वापस लौट रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी. आरोपी की पहचान कस्बा शाहजहांपुर निवासी इनायत के रूप में हुई. यह भी पढ़ें: DRDO Scientist Arrested In Pune:डीआरडीओ के वैज्ञानिक को पाकिस्तानी एजेंट को गुप्त सूचना देने के आरोप में पुणे में गिरफ्तार किया गया

किठौर थाना प्रभारी (एसएचओ) विनय कुमार ने बताया कि कस्बा शाहजहांपुर के जंगल में एक युवक पर शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर, एक बन्दूक (12 बोर) 19 जिंदा कारतूस और 4 खोखा कारतूस बरामद किए हैं.

एसएचओ ने कहा,आरोपी को 2 मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ पकड़ा गया था, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची आई के तहत एक संरक्षित प्रजाति है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Share Now

\