Uttar Pradesh: आगरा में बर्थडे पार्टी में हादसा, 2 लोगों की मौत

ताजमहल के नजदीक धंधुपुरा में एक घर सोमवार की देर शाम ढह गया. उस वक्त घर में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जिसमें 40 से 50 युवा तेज गाने बजा रहे थे. इसकी जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आगरा, 24 अगस्त : ताजमहल के नजदीक धंधुपुरा में एक घर सोमवार की देर शाम ढह गया. उस वक्त घर में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जिसमें 40 से 50 युवा तेज गाने बजा रहे थे. इसकी जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी. जिला प्रशासन ने कहा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन घायल हो गए. आगरा के जिला मजिस्ट्रेट पीएन सिंह ने कहा कि जिस घर में उत्सव चल रहा था, उसका नवीनीकरण किया जा रहा है.

सिंह ने कहा कि 15 लोग घायल हुए हैं. चश्मदीदों ने कहा कि पुलिस के बचाव दल ने बड़ी मुश्किल से मलबे से कुछ को निकाला. ताजगंज पुलिस ने कहा कि अनिकेत के जन्मदिन पर घर में 40 से ज्यादा युवा मेहमान घर की दूसरी मंजिल पर मौजूद थे. घर के अंदर घुसने पर मौज मस्ती करने वाले फिल्मी गानों पर डांस करने में व्यस्त थे. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मथुरा के एक गांव में अज्ञात बुखार से आठ बच्चों की मौत

पड़ोसियों ने बताया कि तेज आवाज में गाने बजाने और डांस के कारण छत दुर्घटनाग्रस्त हुई. सौभाग्य से, कुछ लोग दुर्घटना से ठीक दस मिनट पहले ही निकल गए थे. पुलिस ने पुष्टि की कि बर्थडे बॉय अनिकेत सुरक्षित है. घायलों का इलाज चार निजी नसिर्ंग होम में चल रहा है.

Share Now

\