उत्तर प्रदेश: एक बंदर की गोली मारकर हत्या, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

बलिया:  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. खबर है कि बंदर की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है और उसे तलाश किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में चार दिन पहले एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसे दफनाना दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने शनिवार को बताया कि 13 नवंबर को गांव के राम नारायण नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक बंदर की गोली मार दी, जिससे उस बंदर की मौत हो गई. मौत के बाद आरोपी ने बंदर के मृत शरीर को जमीन में दफना दिया था.

हालांकि यहां के स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंदर के दफनाए हुए शव को बाहर निकलकर पशु चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बंदर के शरीर पर गोली लगने के तीन निशान पाए गए हैं. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बंदरों के झुंड ने वृद्ध व्यक्ति पर किया पत्थरों से बौछार, उपचार के दौरान मौत

उन्होंने बताया कि वन रक्षक की शिकायत पर गांव के राम नारायण के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज कर थाने की पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें: बंदर के बच्चे को अजगर ने बनाया अपना शिकार, तो बंदरों ने दी यह खौफनाक सजा...