लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले (Barabanki) में कुत्तों (Dogs) के डर से भागकर खुद को बचाने के लिए एक व्यक्ति एक घर में घुस गया, लेकिन उस घर के लोगों ने उस दलित व्यक्ति को चोर समझ लिया और उसके साथ मारपीट की. शख्स को पीटने के बाद उसे जिंदा आग के हवाले (Man Burnt Alive) कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को बताया कि 18/19 जुलाई की रात करीब दो बजे देवा थाना क्षेत्र में सुजीत कुमार नामक व्यक्ति अपने ससुराल जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसे आवारा कुत्तों ने दौड़ा दिया.
उन्होंने बताया कि कुत्तों से बचने के लिए सुजीत एक घर में घुस गया और वहां मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर न सिर्फ मारापीटा बल्कि उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. इस घटना में उसकी पीठ जल गयी. उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: पानी को लेकर हुए विवाद में महिला को जिंदा जलाया, पीड़िता की हालत नाजुक, ससुराल वालों पर आरोप
तोमर ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनमें से श्रवण और उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.