लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) के इटावा से 9वीं में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. लड़की के बारे में बताया जा रहा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे नमकीन लेने एक दुकान पर गई थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटी, परिवार वाले परेशान होकर उसे बहुत तलाशने की कोशिश किया, मगर वो कहीं नहीं मिली. थक हारकर फिर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी. शिकायत के दो दिन बाद लड़की का शव नाले में पड़ा मिला. उसके गले में नायलॉन की रस्सी बंधी हुई थी.
परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस समय पर कोई एक्शन लिया होता तो उनकी बच्ची की जान नहीं जाती. पुलिस की लापरवाही के चलते उनकी बच्ची की जान गई. क्योंकि पुलिस वालों ने उनकी बात नहीं सुनी और बच्ची के गायब होने के दो दिन बाद शव नाले में पड़ा मिला. वहीं बच्ची की शव बरामद करने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी के संत कबीरनगर जिले में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार
जिले के एसएसपी जय प्रकाश सिंह (Jai Prakash Singh) के ने बताया कि बुधवार के दिन 15 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी की शिकायत परिवार वालों ने दर्ज कराई गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की थी. लेकिन शुक्रवार को उसका शव नाले में पड़ा मिला. शव के गले में नायलॉन की रस्सी बंधी हुई मिली.
एसएसपी सिंह ने कहा कि नाबालिग लड़की का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक लड़की की मां का कहना है कि उनकी बेटी बुधवार को को गायब होने के बाद उसी दिन इसकी खबर शाम को पुलिस दी गई थी. लेकिन पुलिस शिकायत के बाद भी बच्ची को तलाशने को लेकर तत्परता नहीं दिखाई. जिसके चलते उनकी बेटी की जान गई.