लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न जिलों में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संबंधित जिलाधिकारियों को इन घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार द्वारा बुधवार को यहां जारी एक बयान में बताया गया, ''बुधवार को सात मौतों की सूचना मिली है. आज तीन लोगों की अलीगढ़, दो की रायबरेली तथा बांदा और मिर्जापुर में एक-एक व्यक्ति की दैवीय आपदा में मौत हुई है.''
बयान में कहा गया, ‘‘कल मंगलवार को बलिया में दो, मिर्जापुर, अंबेडकरनगर और कानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत सांप कांटने से हुई थी, जबकि सोनभद्र और जौनपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई है.’’ यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार मामले में नया मोड़, विधायक ने पहले ही पत्र लिखकर योगी सरकार को किया था अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में ऐसी घटनाओं में 14 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है.