गांधीनगर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वे गुजरात के अहमदाबाद और मुहब्बत की नगरी आगरा जाएंगे. जहां पर वे ताजा महला का दीदार करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर जहां आगरा में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में जहां उनके कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उस स्टेडियम को सजाने के साथ ही आप-पास की दीवारे पेंट से सजाई जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की गई हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि मोटेरा स्टेडियम के सामने की दीवारों पेंटिंग से कलर किए जा रहे हैं. जिसमें दुनिया के सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की तस्वीरे उकेरने के साथ ही स्लोगन लिखे जा रहे हैं. यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फरवरी में भारत दौरा, अहमदबाद में होगा ‘हाउडी मोदी’ जैसे शानदार कार्यक्रम का आयोजन
Ahmedabad: Walls opposite Motera Stadium are being painted with images of Prime Minister Narendra Modi and US President Donald Trump and slogans, ahead of US President's visit to Gujarat on 24th February. pic.twitter.com/hPvESkqX7b
— ANI (@ANI) February 18, 2020
वहीं एनएनआई की तरफ से एक दूसरी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की गई है. जो ट्रंप के स्वागत में कई बड़े पोस्टर लगे हैं. जिन पोस्टरों में गुजराती भाषा के जरिए ट्रंप का स्वागत किया गया है. पोस्टरों में डोनाल्ड की पत्नी मेलोनिया की भी तस्वीर नजर आ रही है.
Ahmedabad: Posters of Prime Minister Narendra Modi, US President Donald Trump and US' First lady Melania Trump put up ahead of Trump's visit to India on 24th February. #Gujarat pic.twitter.com/1MqjSQ7hkC
— ANI (@ANI) February 18, 2020
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनके स्वागत में अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' नाम से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. जिस आयोजन में डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक साथ मंच को शेयर करेंगे. अपने इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने उनके इस कार्यक्रम को लेकर कह चुके हैं कि स्टेडियम में करीब एक लाख लोग स्वागत में मौजूद रहेंगे. जो किसी ऐतिहासिक कार्यक्रम से कम नहीं होगा.