कांग्रेस छोड़ उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हो सकती हैं शामिल? सियासी गलियारों में जारी सुगबुगाहट पर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar ) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. उसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि अब वो किस पार्टी में जाएंगी. इसी बीच खबर यह आई कि अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना (Shiv Sena) के संपर्क में हैं. उनकी उद्धव ठाकरे के सचिव और करीबी मित्र मिलिंद नार्वेकर से बातचीत हुई है. वहीं टाइम नाउ की खबर ने इस बात की पुष्टि कि है कि वे किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ने जा रही है. किसी भी प्रकार के रुमर पर विश्वास न करें. फिलहाल अभी तक तो उर्मिला ने खुद सामने आकर कुछ भी नहीं कहा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar ) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. उसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि अब वो किस पार्टी में जाएंगी. इसी बीच खबर यह आई कि अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना (Shiv Sena) के संपर्क में हैं. उनकी उद्धव ठाकरे के सचिव और करीबी मित्र मिलिंद नार्वेकर से बातचीत हुई है. वहीं टाइम नाउ की खबर ने इस बात की पुष्टि कि है कि वे किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जुड़ने जा रही है. किसी भी प्रकार के रुमर पर विश्वास न करें. फिलहाल अभी तक तो उर्मिला ने खुद सामने आकर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन अटकलों का बाजार गरम हो गया है. करीब छह माह पहले कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला ने पार्टी के भीतर की तुच्छ राजनीति को उनके कांग्रेस छोड़ने की वजह बताया था.
बता दें कि मातोंडकर ने अपने बयान में कहा था कि मुंबई कांग्रेस के मुख्य पदाधिकारी या तो पार्टी को मजबूत बनाना ही नहीं चाहते हैं अथवा वे ऐसा करने में अक्षम हैं. उन्होंने कहा था, मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं निहित स्वार्थों को इस बात की इजाजत नहीं देती कि मुंबई कांग्रेस में किसी बड़े लक्ष्य पर काम करने के बजाय मेरा इस्तेमाल ऐसे माध्यम के रूप में किया जाए जिससे अंदरूनी गुटबाजी का सामना किया जा सके. मातोंडकर ने कहा था कि उनके मन में पहली बार इस्तीफा देने की बात तब आई जब मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को 16 मई के लिखे पत्र में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर 'कोई कार्रवाई' नहीं की गई.
यह भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- मंदी की मार की जिम्मेदारी से बचना चाहती है सरकार
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर इस वर्ष 27 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुई थीं और बाद में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ीं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद वह पार्टी की हाई-प्रोफाइल नेता बनी रहीं. मुंबई कांग्रेस में बदलाव और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद भी वह पार्टी के साथ डटकर खड़ी रही थीं.