IPO की आएगी बाढ़: 13 कंपनियों ने SEBI से मांगी मंजूरी, इतने करोड़ जुटाने की योजना
Upcoming IPO List : अगले कुछ महीनों में हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सहित आधा दर्जन से अधिक कंपनियां अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रहीं हैं।
शेयर बाजार में तेजी के बीच आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) में छोटे से लेकर बड़े निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है। इसलिए आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अधिकांश आईपीओ ने अपने निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न दिया है। घरेलू बाजार में मौजूदा सकारात्मक माहौल को देखते हुए कंपनियां फंड जुटाने के लिए आईपीओ लाने की होड़ में लगी हैं।
जानकारी के मुताबिक, बाजार नियामक सेबी (SEBI) के समक्ष एक ही दिन में कुल 13 कंपनियों ने दस्तावेज जमा कर आईपीओ की मंजूरी मांगी हैं। अगर इन सभी आवेदनों को सेबी की मंजूरी मिल जाती है तो ये कंपनियां आईपीओ से कम-से-कम 8000 करोड़ रुपये जुटाएंगी।
यह भी पढ़ें-IPO Update: स्विगी से लेकर हुंडई तक, तीन महीने में आ रहा 60000 करोड़ का आईपीओ
सेबी से इन कंपनियों ने मांगी IPO की मंजूरी
दस्तावेज संबंधी दस्तावेज दाखिल करने वाली कंपनियों में विक्रम सोलर, आदित्य इन्फोटेक, वरिंदरा कंस्ट्रक्शंस, अजाक्स इंजीनियरिंग, राही इंफ्राटेक, विक्रान इंजीनियरिंग, मिडवेस्ट, विनी कॉरपोरेशन, सम्भव स्टील ट्यूब्स, जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड, स्कोडा ट्यूब्स और डेव एक्सेलरेटर शामिल हैं।
मर्चेंट बैंकरों के मुताबिक, अगले दो महीनों में हुंदै मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जैसी आधा दर्जन से अधिक कंपनियां भी आईपीओ से कुल मिलाकर 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं।
इस साल अब तक 62 कंपनियां अपने आईपीओ के जरिये कुल मिलाकर 64,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं। यह पिछले साल के 57 आईपीओ के जरिये जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से 29 फीसदी अधिक है।