सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आप सब का तहे दिल से धन्यवाद
सोनिया गांधी (Photo Credit-IANS)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भले ही अपने पुश्तैनी संसदीय सीट अमेठी से हार का मुंह देखना पड़ा हो. लेकिन यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) से एक बार फिर से जीत मिली है. रायबरेली की जनता ने उन्हें एक बार फिर से चुनाव जीताकर संसद भवन तक भेजा है. लोकसभा चुनाव में सोनिया को मिली इसी जीत को लेकर उन्होंने रायबरेली की जनता को एक पत्र लिखा है.

सोनिया गांधी अपने पत्र में लिखा है कि ''लोकसभा चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी आप लोगों ने मेरे प्रति विश्वास जताया. कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के अलावा एसपी- बीएसपी, स्वाभिमान दल के साथियों ने जिस तरह मेरी जीत के लिए परिश्रम किया. उसके लिए मैं आप सब का तहे दिल से धन्यवाद. सोनिया गांधी ने वहीं आगे रायबरेली की जनता के बारे में यह भी लिखा है कि ''मेरा जीवन आप सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है. आप मेरा परिवार हैं. आपसे मुझे जो हौसला मिलता है, वही मेरी असली धरोहर है.'' यह भी पढ़े: सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट से हासिल की जीत

सोनिया ने अपने पत्र में आने वाले दिनों के बारे में भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि मैं जानती हूं कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हैं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी. लड़ाई कितनी भी लंबी हो, मैं आपको इसके लिए वचन देती हूं कि देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा के लिए मैं भी अपना सब कुछ आप लोगों के लिए कुर्बान कर दूंगी और कभी भी आपके पीछे नहीं हटूंगी .'' यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने की अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस को वोट देने की अपील

बता दें कि रायबरेली की इस सीट से सोनिया गांधी 2004 से ही लोकसभा चुनाव लडती आई है. हर बार इस सीट से उन्हें  रायबरेली की जनता चुनाव जीताकर संसद भवन भेजती रही है. सोनिया गांधी को इस क्षेत्र की जनता इस बार पांचवी बार चुनाव जीतकर  संसद भवन भेजा है. इस बार सोनिया गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव हराया है. सोनिया की इस चुनाव में जहां 5,34,918 वोट मिले हैं, वहीं दिनेश प्रताप सिंह 367740 मत मिले हैं.