VIDEO: यूपी के संभल में पुलिस चौकी में युवक की मौत! परिजनों का आरोप, टॉर्चर करने से गई जान
Representational Image | PTI

उत्तर प्रदेश के संभल के नखासा थाना क्षेत्र स्थित रायसत्ती पुलिस चौकी में इरफान नाम के युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना के चलते जान गई है.

रायसत्ती पुलिस चौकी का मामला

मृतक युवक इरफान, मोहल्ला खग्गू सराय का निवासी था. आरोप है कि उसकी मां के शिकायत के बाद पुलिस उससे पूछताछ के लिए उसे चौकी लेकर लेकर आई थी. लेकिन उसकी तबियत बिगड़ने पर उसकी जान चली गई. इरफान की मौत के बाद परिजन गुस्से में हैं और रायसत्ती पुलिस चौकी के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि पुलिस वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़े: UP: हमीरपुर पुलिस की लापरवाही के चलते यमुना नदी में कूदी महिला, मौत से पहले का VIDEO आया सामने

संभल में पुलिस चौकी में युवक की मौत

जानें सफाई में संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने क्या कहा

संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि इरफान को पूछताछ के लिए लाया गया था, और उस दौरान उसका बेटा भी उसके साथ था. इरफान ने अपनी तबियत खराब होने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस चौकी पर ही उसे दवाई दी गई.  लेकिन वह अचानक से जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे परिजनों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि इरफान पहले से हार्ट के मरीज था और उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक के कारण हुई. फिलहाल मामले में जांच जारी है.