UP: ससुराल में बहू को नहीं मिल रही थी एंट्री, घर का दरवाजा नहीं खोलने पर मंगवाया बुलडोजर- Watch Viral Video

ससुराल वाले जिस महिला को घर में इंट्री नहीं दे रहा थे. उसका नाम नूतन है. जिसकी शादी पांच साल पहले देवेंद्र सिंह के बेटे रॉबिन से हुई थी. लेकिन दहेज़ के चलते शादी के कुछ दिन बाद बहू से दहेज़ की मांग के साथ ही प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद नूतन के पिता ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ 2019 में मुकदमा दर्ज करवाया.

महिला व यूपी पुलिस (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: यूपी के बिजनौर जिले से सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हुआ है. हलदौर थाना के हरिनगर में एक महिला का शादी हुआ था. लेकिन ससुराल वाले शादी के कुछ दिन बाद उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते हुए  घर से धक्का मारकर निकाल दिया था. ऐसे में वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाई और कोर्ट से आदेश मिला की ससुराल वाले महिला को घर में वापस से ले. कोर्ट के आदेश के बाद महिला पुलिस के साथ ससुराल पहुंची. लेकिन ससुराल वाले बहू को देखते ही घर का दरवाजा बंद कर  घर में लेने से मना कर दिया. ऐसे में महिला ने पुलिस की मदद से बुलडोजर (Bulldozer) मंगवाया. जिसके बाद महिला को घर में इंट्री मिली.

ससुराल वाले जिस महिला को घर में इंट्री नहीं दे रहा थे. उसका नाम नूतन  है. महिला की शादी पांच साल पहले देवेंद्र सिंह के बेटे रॉबिन से हुई थी. लेकिन दहेज़ के चलते शादी के कुछ  दिन बाद बहू से दहेज़ की मांग के साथ ही प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद नूतन के पिता ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ 2019 में मुकदमा दर्ज करवाया. यह भी पढ़े: UP: बुलडोजर पर CM योगी का सख्त फरमान, 'माफिया को बख्शें नहीं और गरीब को छुएं नहीं'

देखें वीडियो:

पीड़िता की तरफ से ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की सुनवाई कोर्ट में चली. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि महिला को उसके घर में प्रवेश दिलवाया जाए. जिस आदेश को लेकर ही पुलिस महिला के साथ उसके सुसराल पहुंची. लेकीन सुसराल वाले बहू को घर के बार ही देख दरवाजा बंद कर लिया. ऐसे में बहू ने पुलिस की मदद से बुलडोजर मंगवाया. जिसके बाद महिला को घर में इंट्री मिली.

Share Now

\