ओमिक्रॉन की एंट्री से पहले ऑक्सीजन जेनरेशन का ‘हब’ बना यूपी, राज्यभर में 550 से अधिक संयंत्र कर रहे काम, पहले थे सिर्फ 25
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PIB)

लखनऊ, 22 दिसम्बर : योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कहा है कि राज्य मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में 'आत्मनिर्भर'बनने के लिए काम कर रहा है. राज्य में 550 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र चालू हो गए हैं जबकि अन्य 10 के जल्द ही चालू होने की उम्मीद है. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने 561 ऑक्सीजन संयंत्रों को मंजूरी दी थी, जब अप्रैल और मई में दूसरी कोविड-19 लहर के चरम पर चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी थी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक और लहर के मामले में पर्याप्त आपूर्ति हो. दो सप्ताह से भी कम समय में 23 प्लांट को चालू कर दिया गया है. Omicron के खतरे के बीच तीसरी लहर की आहट? महाराष्ट्र, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में R वैल्यू ने बढ़ाई टेंशन

महामारी के आने से पहले राज्य में सिर्फ 25 ऑक्सीजन प्लांट थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार शाम को निर्माणाधीन संयंत्रों की प्रगति की समीक्षा की और चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन कैसे उपलब्ध कराई जा सकती है. प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने 50 से अधिक बिस्तरों वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट अनिवार्य कर दिया है और जिला प्रशासन काम की वास्तविक समय पर निगरानी कर रहा है. सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं. केंद्र ने पीएम केयर्स फंड से राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने को भी मंजूरी दी है.

सरकार ने आईटीआई से प्रशिक्षुओं को संयंत्रों पर काम करने के लिए नियुक्त किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें संचालित करने के लिए पर्याप्त और प्रशिक्षित जनशक्ति है. यह कोविड-19 संक्रमण पर ध्यान देने के साथ पैरामेडिकल स्टाफ और फार्मासिस्ट के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित कर रहा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओमिक्रॉन जैसे कोविड-19 के नए रूपों के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण कारगर साबित हुआ है और इसलिए राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान की गति और बढ़ाया जाना चाहिए.