
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है. भीषण गर्मी से बेहाल जनता के लिए यह राहत की खबर है. बीते कुछ दिनों से जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था और हीटवेव ने लोगों को परेशान कर रखा था, वहीं अब तेज हवाओं और संभावित बूंदाबांदी के कारण पारे में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग का अलर्ट: तेज हवाओं और आंधी की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुवार शाम से ही कई इलाकों में तेज हवाएं चलने लगी हैं. कहीं ठंडी हवा ने सुकून दिया तो कहीं धूल भरी आंधी ने लोगों को सतर्क कर दिया. इससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
आज का मौसम: धूप और तेज हवाओं का संगम
शुक्रवार को यूपी के कई हिस्सों में धूप तो रहेगी, लेकिन साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है. इसके चलते भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, महामायानगर, आगरा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इन जिलों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हवाएं 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं:
श्रावस्ती, बलरामपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, गोंडा, बस्ती, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, बाराबंकी, लखनऊ और अंबेडकरनगर.
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह मौसम राहत लेकर आया है. भीषण गर्मी के बीच ठंडी हवाओं और संभावित बारिश की खबर न केवल तापमान में गिरावट लाएगी, बल्कि लोगों के लिए राहतभरी सांस भी बन सकती है. हालांकि, येलो और ऑरेंज अलर्ट को नजरअंदाज न करें और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें.