UP: पीछा करने वाले से परेशान होकर हरदोई जिले में नाबालीक लड़की ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
Suicide Death (Photo Credit: IANS)

हरदोई (उत्तर प्रदेश), 22 मई: पीछा करने वाले से परेशान होकर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 17 वर्षीय एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पीछा करने वाले आरोपी बालेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि जब भी वह स्कूल जाती, यादव उसका पीछा करता और उसे परेशान करता. यह भी पढ़ें: Karnataka Shocker: बेंगलुरु के मराठाहल्ली में संपत्ति के लिए बेटे ने ले ली बाप की जान

पुलिस ने कहा कि लड़की ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी. जब वह स्कूल जाती थी, तो यादव उसका पीछा करता था और अक्सर उसे शारीरिक रूप से भी परेशान करता था. लड़की के पिता ने पुलिस को दी अपनी प्राथमिकी में कहा, जब भी उसने अपनी आवाज उठाई, आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

बच्ची इतनी डर गई कि उसने स्कूल जाना ही बंद कर दिया. सप्ताहांत में जब आरोपी ने उसे फिर से परेशान किया, तो लड़की ने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया और जब वह इससे बाहर नहीं आई, तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खोला और उसे छत के पंखे से गले में बंधी रस्सी से लटका हुआ पाया.

पुलिस ने कहा, हम उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष कोतवाली देहात वाहिद अहमद ने कहा कि बालेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.