लखनऊ: आध्यात्मिक गुरु पुलकित महाराज अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है कि महमूद गजनवी अभी मरा नहीं बल्कि इनमें से ही एक है. पुलकित महाराज ने कहा कि भगवाधारी आतंकी बन जाओ. इनको इन्हीं की भाषा में गोली, बन्दूक से जवाब देने की जरूरत है. उनके इस बयान के बाद के बाद साहिबाबाद पुलिस स्टेशन में आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ एफआई आर दर्ज हुआ है.
पुलकित महाराज का यह वीडियो समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हेंडल से भी शेयर किया गया है. जिसमें लिखा गया कि देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं ,मठाधीशों से सावधान रहे जनता , ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं आप स्वयं सुनिए , बेरोजगारी ,महंगाई ,अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं. यह भी पढ़े: PM मोदी का आध्यात्मिक गुरु बतानेवाला पुलकित महाराज गिरफ्तार, अधिकारियों को रौब दिखाकर लेता था VVIP ट्रीटमेंट
देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं ,मठाधीशों से सावधान रहे जनता ,
ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं आप स्वयं सुनिए ,
बेरोजगारी ,महंगाई ,अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं👇 pic.twitter.com/gNznsEfslE
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) April 11, 2022
वहीं, इस विवादित बयान के संबंध में गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुर अग्रवाल ने साहिबाबाद थाने में मुकदमा करने के निर्देश दिए हैं. एसपी सिटी के निर्देश के बाद पुलिस आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ केस दर्ज कर वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि आध्यात्मिक गुरु पुलकित महाराज वहीं शख्स हैं. जो पीएम मोदी के नाम पर वीआईपी ट्रीटमेंट लेता था. वह अधिकारियों को पीएम मोदी सहित गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ अपनी फोटो दिखाकर रौब गांठता था. आध्यात्मिक गुरु इस प्रमुख मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और जेल की हवा भी खा चुका है. पुलकित राष्ट्रपति के हाथों से भी सम्मानित हो चुका है.