UP: अयोध्या में दुर्गा पूजा पंडाल में फायरिंग, 1 शख्स की मौत, दो घायल- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) के कोरखाना इलाके में बुधवार रात करीब 10 बजे दुर्गा पूजा पंडाल में घुसकर चार युवकों ने अचानक से घुसकर फायरिंग कर दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) के कोरखाना इलाके में बुधवार रात करीब 10 बजे दुर्गा पूजा पंडाल में घुसकर चार युवकों ने अचानक से घुसकर फायरिंग कर दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली चलाने वाले चार युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया और बदमाशों के वाहन जब्त कर लिए गए.

फायरिंग में 12 और 14 साल की दो लड़कियां घायल हो गईं. उन्हें अयोध्या जिला अस्पताल से लखनऊ भेजा गया. अयोध्या पुलिस के मुताबिक, यह आपसी रंजिश का मामला था और सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार युवक ने अन्य तीन बदमाशों के बारे में पुलिस को सूचना दी और पुलिस की चार टीमों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना कर दिया गया है.

आरोपियों की तलाश जारी 

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया, अयोध्या के देवकाली इलाके में बीती रात हमलावरों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके परिवार की दो लड़कियां घायल हो गईं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. कुछ लोग घटना को दुर्गा पूजा से जोड़ रहे हैं, जो गलत है.

जानकारी के मुताबिक हमलावरों की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है पकड़े गए एक हमलावर से पूछताछ जारी है. हमलावर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए थे, यह वहां भी अब पुलिस के कब्जे में है.

Share Now

\