UP Shocker: यूपी के मेरठ में प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, ऑनर किलिंग की आशंका
(Photo Credit : Twitter)

यूपी के मेरठ जिले में रविवार को जानी थाना अंतर्गत के पेपला गांव में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी यह ने जानकारी दी. मृतकों की पहचान शुभम (21) और साक्षी (19) के रूप में हुई. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों में काफी दिनों से प्रेम संबंध था. यह भी पढ़ें: JNU में माला उतारकर शिवाजी की तस्वीर को फेंका, ABVP ने की कार्रवाई की मांग

मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

एसपी ने कहा कि प्रेमी का शव लड़की के घर से बरामद किया गया है. लड़की ने इलाज के दौरान मेरठ के सुभारती अस्पताल में दम तोड़ दिया.

एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध का प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है. वहीं, कुछ ग्रामीण ऑनर किलिंग की आशंका भी जता रहे हैं.