UP Shocker: रायबरेली जिले में पुजारी की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

रायबरेली, 15 मई: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मृत पाए गए एक पुजारी के बेटे राजेंद्र को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आशियाना क्षेत्र के रहने वाले 65 वर्षीय पुजारी राम मनोहर अवस्थी का शव शनिवार की रात बछरावां में मिला था. मृतक के छोटे बेटे अनुराग ने हत्या की तहरीर दी थी, जिस पर आशियाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. यह भी पढ़ें: Punjab Shocker: पटियाला में गुरुद्वारा परिसर में शराब पीने पर महिला की गोली मारकर हत्या (Disturbing Video)

बछरावां इंस्पेक्टर बृजेश राय के मुताबिक, बड़े बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. राम मनोहर अवस्थी आशियाना के भादरुख इलाके में अनुराग के साथ रुचिखंड इलाके में रहते थे. वह सेक्टर एल स्थित हनुमान मंदिर का पुजारी था.

राम मनोहर का बड़ा बेटा राजेंद्र भी परिवार के साथ भादरूख इलाके में रहता था. अनुराग के मुताबिक, उसके पिता गुरुवार को अपने बड़े भाई के साथ उसकी बाइक पर गए थे और घर नहीं लौटे. राजेंद्र भी घर नहीं लौटा था और अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था.

दूसरे दिन भी जब पिता और बड़े भाई नहीं आए तो शुक्रवार की रात अनुराग गुमशुदगी दर्ज कराने आशियाना थाने पहुंचे लेकिन पुलिस का कहना था कि वे मतगणना में व्यस्त हैं और शिकायत दर्ज नहीं करेंगे. पिता का शव मिल गया लेकिन राजेंद्र अभी भी लापता है. हालांकि, बाद में उसका पता लगा लिया गया और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.