UP Shocker: 200 का फटा नोट लेने से मना किया तो पिज्जा डिलीवरी बॉय को मारी गोली- हालत गंभीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

शाहजहांपुर जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बुधवार को एक 21 वर्षीय पिज्जा डिलीवरी बॉय को दो लोगों ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने 200 रुपये के फटे नोट को लेने से इनकार कर दिया था. पीड़ित सचिन कश्यप को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने नदीम खान (27) और उसके भाई नईम (29) को हिरासत में ले लिया है. UP: संतान पाने की चाह में महिला ने मासूम की चढ़ाई 'बलि', गिरफ्तार.

घटना बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे उस वक्त हुई जब सचिन और उसके सहकर्मी ने आरोपी का खाने का पार्सल डिलीवर किया और पैसे लेकर वहां से चला गए. बाद में, सचिन और उसका सहकर्मी 200 रुपये के नोट के साथ एक सॉफ्ट ड्रिंक खरीदने गए. उन्होंने दुकादार को आरोपी द्वारा दिया गया फटा 200 का नोट दिया.

दुकानदार ने उनसे कहा कि वह फटा हुआ नोट नहीं लेगा. इसके बाद, दोस्त आरोपी के घर वापस चले गए और उन्होंने 200 का नोट बदलने के लिए कहा. इस पर आरोपियों में से एक नदीम को गुस्सा आ गया और वह गाली-गलौज करने लगा. कुछ ही देर में नईम बाहर आया और सचिन को देसी पिस्टल से गोली मार दी.

गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा और वारदात में प्रयुक्त देसी तमंचा बरामद किया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.