UP Shocker: गाजीपुर में आर्थिक तंगी ने चार लोगों की ली जान, शख्स ने पत्नी-पुत्र और पुत्री की गला घोंटकर खुद मौत को गले लगाया

यूपी के गाजीपुर जिले में पत्नी-पुत्र और पुत्री की गला घोंटकर ख़ुदकुशी का चौकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शख्स आर्थिक तंगी के चलते परेशान था. परेशान होकर ही उसने पहले अपनी पत्नी-पुत्र और पुत्री की गला घोंटकर हत्या की

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

लखनऊ: यूपी के गाजीपुर जिले में पत्नी-पुत्र और पुत्री की गला घोंटकर ख़ुदकुशी का चौकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शख्स आर्थिक तंगी के चलते परेशान था. परेशान होकर ही उसने पहले अपनी पत्नी-पुत्र और पुत्री की गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद उसने भी मौत को गले लगा लिया. वारदात गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो खटीक बस्ती की है. बस्ती में एक साथ आज सुबह जब लोग सुबह घर से सोकर उठ रहे थे. तभी लोगों को इसकी सूचना मिलने के बाद पूरे खटीक बस्ती में हड़कंप मच गया.

सादात थाना पुलिस एक साथ चार लोगों की जान जाने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची. जिसके बाद घर से चारों शव को बरामद करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पड़ोसियों के मुताबिक, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आए दिन पति और पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. शायद इसी विवाद के कारण इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि ख़ुदकुशी के पीछे असली वजह क्या है. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम शिवदास उर्फ डब्लू सोनकर है. वह मोबाइल की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन करीब 1 वर्ष से दुकान बंद थी. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से आए दिन उसकी पत्नी रीना सोनकर से विवाद होता था. लोगों का कहना है ख़ुदकुशी के पीछे आर्थिक ही हो सकती है. जिससे परेशान होकर शिवदास ने यह कदम उठाया है.

पड़ोसियों के अनुसार सोमवार सुबह काफी देर होने पर घर में कोई चहलपहल नहीं सुनाई देने पर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया. आवाज देने के बावजूद कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो परिवार के चार लोगों का शव देख हड़कंप मच गया.  फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर मामले में छानबीन की जा रही है.

Share Now

\