UP Shocker: पानी से भरी बाल्टी में गिरी 10 माह की मासूम, दम घुटने से हुई मौत, हादसे के वक्त आंगन में खेल रही थी बच्ची
यूपी के मुज़फ्फरनगर से एक मासूम की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बा बिहार मोहल्ले में पानी की बाल्टी में गिरने से 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. हादसे के वक्त बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी.
UP Shocker: यूपी के मुज़फ्फरनगर से एक मासूम की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बा बिहार मोहल्ले में पानी की बाल्टी में गिरने से 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. हादसे के वक्त बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घर की नौकरानी ने घर में पोछा करने के बाद बाल्टी में पानी छोड़ दिया था, जिसकी वजह से यह घटना घट गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची के परिजनों ने बिना जानकारी दिए उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. अब परिवारवालों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Kerala Shocker: केरल में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत
पानी से भरी बाल्टी में गिरी 10 माह की मासूम, मौत
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि हादसे के समय मृतक बच्ची की मां किचन में खाना बना रही थी. बच्ची के पिता मुजस्सिम अपने दूसरे बच्चों के साथ घर के बेडरूम में थे. काफी देर तक बच्ची के दिखाई नहीं देने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की. बच्ची को ढूढ़ते हुए जब वे घर के आंगन में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. यहां उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची मरियम पानी की बाल्टी में गिरी हुई थी. आनन-फानन में वह बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो चुकी है.