UP School Time Change: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते बदला गया स्कूलों का समय, जानें नया टाइम टेबल

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने सभी परिषदीय और अन्य बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी, हीट वेव और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है.

Credit-(Pixabay)

UP School Time Change:   उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों की परेशानियों, अभिभावकों की चिंता और शिक्षक संघों की मांग को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रदेश के स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया है. अब प्रदेशभर के सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। इस फैसले से छात्रों और अभिभावकों को राहत मिली है.

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने जारी किया आदेश

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी  जितेंद्र कुमार गोंड ने सभी परिषदीय और अन्य बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी, हीट वेव और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है.

 पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश

उन्होंने यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षिक संस्थानों में छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

गर्मी की स्थिति


दोपहर 10 बजे के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. गर्मी की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि ऐसा लगता है जैसे "आसमान से आग बरस रही हो।"

आगरा में भी स्कूल समय में बदलाव


भीषण गर्मी और हीट वेव की आशंका को देखते हुए आगरा जिले में भी जिलाधिकारी ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.अब यहां भी स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे और दोपहर 12 बजे बंद होंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई विद्यालय इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Rajasthan 4th Grade Result 2025 Out: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, rssb.rajasthan.gov.in पर ऐसे करें मेरिट चेक

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\