रामनवमी के महापर्व को लेकर उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा और यातायात व्यस्था में बदलाव किया गया है. पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशांत कुमार द्वारा चैत्र रामनवमी के अवसर पर प्रभावी पुलिस प्रबंध एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जलूस, और शोभा यात्राओं के मार्गों सहित सभी संवेदनशील स्थानों का भ्रमण करने को कहा है. इसके अलावा निर्देश दिया गया है कि शरारती और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. Ayodhya Ramnavmi 2024: भव्य होगी राम मंदिर की पहली रामनवमी! अयोध्या पहुंचेंगे 25 लाख भक्त, श्री रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएंगे सूर्यदेव.
निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिए संवेदनशील स्थलों की पहचान कर मौके पर अधिकारियों की तैनाती की जाए. राम नवमी पर शान्ति बनाए रखने के लिए धर्म गुरुओं व पीस कमेटी (शान्ति समिति) की बैठकें आयोजित की जाए.
पुलिस महानिदेशक के तमाम निर्देश आप यहां पढ़ सकते हैं.
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशांत कुमार द्वारा चैत्र रामनवमी के अवसर पर प्रभावी पुलिस प्रबंध एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।https://t.co/rFYxGAHPvj pic.twitter.com/6FaQO19jU4
— UP POLICE (@Uppolice) April 15, 2024
संवेदनशील स्थलों पर यूपी 112 वाहनों के साथ-साथ पेट्रोलिंग वाहनों से गश्त की जाए. भीड़ वाले स्थलों पर चिकित्सा टीम की तैनाती करवाई जाए. पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन से संवेदनशील स्थलों की निगरानी के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.