Lakhimpur-Kheri Violence: प्रियंका गांधी पहुंची लखनऊ, लखीमपुर-खीरी जाने से पहले पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
Lakhimpur-Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने देर रात ही लखनऊ पहुंची. वे रात में ही लखीमपुर खीरी जाने के लिए तैयारी कर रही थी. इस बीच उन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को दोपहर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां बीजेपी के साथ ही योगी सरकार को घेरना शुरू कर दी हैं. वहीं देर रात कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ पहुंची. वे रात में ही लखीमपुर खीरी जाने के लिए तैयारी कर ही रही थी कि पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया.
प्रियंका गांधी के उनके अलावा, बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) को भी पुलिस ने लखनऊ में ही हाउस अरेस्ट कर लिया. मिश्रा भी लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी कर रहे थे. इन दोनों नेताओं को पुलिस की तरफ से लखीमपुर-खीरी जाने से रोकने के साथ कानून व्यवस्था ख़राब होने की बात कहकर हाउस अरेस्ट किया गया है. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के लखीमपुर-खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 8 की मौत, 15 लोग घायल
कांग्रेस ने लखीमपुर-खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Kumar) को बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हम मांग करते हैं कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तुरंत बर्खास्त किया जाए. सरकार को घटना की जांच सर्वोच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से करना चाहिए.
बता दें कि लखीमपुर के तिकुनिया में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गांव बनवीर पहुंचने वाले थे. हालांकि, किसानों ने महाराजा अग्रसेन स्पोर्ट्स ग्राउंड में हेलीपैड साइट पर कब्जा कर लिया, जहां उनका हेलीकॉप्टर उतरना था. इसके बाद उनका कार्यक्रम बदला गया और वे लखनऊ से सड़क मार्ग से लखीमपुर पहुंचे.
इसी बीच तिकुनिया में गुस्साए किसानों ने उनके स्वागत में लगे होर्डिग्स को उखाड़ कर विरोध किया. इसी बीच ऐसा आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के काफिले की गाड़ी किसानों पर चढ़ने के बाददो किसानों की मौत के बाद हिंसा उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते बवाल बढ़ गया. (इनपुट एजेंसी के साथ)