लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था के चाक-चौबंद होने के दावे के बीच सहारनपुर से अगवा किए गए स्कूल प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई है. प्रिंसिपल का शव मोरा गांव के पास के ही एक जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामलें की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सहारनपुर के बडगांव में स्कूल प्रिंसिपल को अगवा करने के बाद दो लाख की फिरौती की मांग की थी. पुलिस के मुताबिक प्रिंसिपल हत्या गोली मारकर की गई है. पुलिस ने शव को मोरा गांव के जंगल से बरामद कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक सुभाष कुमार का बड़गांव में पैरामाउंट के नाम से स्कूल है. और वह अपने स्कूल में बतौर प्रिंसिपल काम करते थे. सुभाष को गुरुवार रात करीब नौ बजे स्कूल से घर लौटते वक्त अगवा किया गया था. जब देर रात होने पर भी वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. इसदौरान प्रिंसिपल के मोबाइल से उनके परिजनों को अपहरणकर्ताओं ने फोन कर दो लाख की फिरौती मांगी.
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की पकड़ के लिए दबिश देनी शुरू की. लेकिन इसी बीच पुलिस को मोरा गांव के जंगल में अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली. जांच करने पर पता चला की यह शव अगवा किए गए पैरामाउंट के प्रिंसिपल सुभाष की है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह की जांच की जा रही है.