लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अच्छे कामों या फिर अपराधियों को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन उसका एक ट्विटर अब सुर्खियों में बना हुआ है. दरसअल उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेक न्यूज को लेकर एक ट्वीट किया है. जिस ट्वीट में उसने लिखा है कि उसने चर्चित 'सैक्रेड गेम्स' की इस तस्वीर में हैशटैग अनसेक्रेड गेम्स लिखा गया है. साथ ही तस्वीर में लिखा है जब फेक न्यूज का ये खेल खत्म नहीं होगा. ट्विटर के साथ फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फोटों भी दिखाई दे रहा है .
अपुन इधरिच है । #UPPolice #FakeNews #DontFakeGetReal pic.twitter.com/WOjjODXEcJ
— UP POLICE (@Uppolice) July 23, 2018
इसके बाद पोस्ट में मुंबईया भाषा में लिखा है, 'अपुन इधरिच है.. उत्तर प्रदेश पुलिस का फेक न्यूज के खिलाफ चलाया गया मुहिम को लेकर लोगों का अजीबों गरीब प्रतिक्रिया आ रही है.
गजबे आदमी हो तुम मर्दे , जो भी हो इस हैंडल के पीछे ,हो बहुत ही जबरदस्त । जय हो up पुलिस । I like it ,I like it your wittiness and prompt tweets.
— नमो नमो विवेक (@vivek2223) July 23, 2018
इस ट्वीट को लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने का कहना है कि ट्वीट पर दिए गए कैप्शन "जस्ट किल इट" को जिस तरह से समझा जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है, जस्ट किल इट के साथ फेक न्यूज भी लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि फर्जी खबर को किल करो इसलिए इसका मतलब गलत नहीं निकाला जाय.