
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अच्छे कामों या फिर अपराधियों को लेकर सुर्खियों में रहती है. लेकिन उसका एक ट्विटर अब सुर्खियों में बना हुआ है. दरसअल उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेक न्यूज को लेकर एक ट्वीट किया है. जिस ट्वीट में उसने लिखा है कि उसने चर्चित 'सैक्रेड गेम्स' की इस तस्वीर में हैशटैग अनसेक्रेड गेम्स लिखा गया है. साथ ही तस्वीर में लिखा है जब फेक न्यूज का ये खेल खत्म नहीं होगा. ट्विटर के साथ फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फोटों भी दिखाई दे रहा है .
अपुन इधरिच है । #UPPolice #FakeNews #DontFakeGetReal pic.twitter.com/WOjjODXEcJ
— UP POLICE (@Uppolice) July 23, 2018
होम