कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब से UP की बांदा जेल पहुंचा माफिया मुख्तार अंसारी, देखें वीडियो
मुख़्तार अंसारी (Photo Credits Twitter/ANI)

बांदा (उप्र), 7 अप्रैल : करीब दो साल पंजाब की जेल में बिताने के बाद बहुजन समाज पार्टी के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच बुंदेलखंड के बांदा जेल (Banda Jail) में स्थानांतरित किया. इस बीच, लखनऊ में एमपी एमएलए (सांसद-विधायक) की विशेष अदालत ने 12 अप्रैल को अभियुक्त मुख्तार अंसारी को साल 2000 में कारापाल और उप कारापाल पर हमला करने, जेल में पथराव तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोप तय करने के लिए व्यक्तिगत रूप से तलब किया है.

पंजाब के रूपनगर, रोपड़ जेल (Ropar Jail) से अंसारी को लेकर आ रहे सुरक्षाकर्मियों ने 900 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरी की. उच्चतम न्यायालय के एक आदेश पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को 57 वर्षीय अंसारी को रूपनगर जेल से वापस बांदा जेल में लाने के लिए अपनी हिरासत में ले लिया था. चिकित्सकीय जांच के बाद अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने में औपचारिकताएं पूरी करने में कुछ घंटे लगे. यह भी पढ़ें : यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा आरोप, कहा- मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात अपराधी को कांग्रेस ने दामाद की तरह पाला

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एंबुलेंस, दंगा रोधी वाहन और भारी सुरक्षा बल के साथ अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से बांदा लाने तक करीब 14 घंटे का सफर पूरा किया. बांदा जेल परिसर छावनी में तब्दील हो गया था और पुलिस चारों ओर चौकसी बरत रही थी. अंसारी को लेकर पुलिस अधिकारियों के वाहन ने तड़के साढ़े चार बजे बांदा जेल में प्रवेश किया.