एंबुलेंस ने की देरी, तो सड़क पर तड़प रहे बुजुर्ग के लिए भगवान बन कर आया UP पुलिस का यह सिपाही
अक्सर पुलिस का अमानवीय बर्ताव मीडिया में सुर्खिया बटोरता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के एक सिपाही ने यह कथन गलत साबित कर दिया है. दरअसल सीतापुर पुलिस के सिपाही ने कुछ ऐसा कर कारनामा आकर दिखाया जिसकी कितनी भी वाह-वाही की जाए तो कम ही होगी.
लखनऊ: अक्सर पुलिस का अमानवीय बर्ताव मीडिया में सुर्खिया बटोरता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के एक सिपाही ने यह कथन गलत साबित कर दिया है. दरअसल सीतापुर पुलिस के सिपाही ने कुछ ऐसा कर कारनामा आकर दिखाया जिसकी कितनी भी वाह-वाही की जाए तो कम ही होगी.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही कार्यरत कपिल कुमार ने बुधवार को एक घायल बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई. दरअसल रात के वक्त एक बुजुर्ग व्यक्ति बाइक से घर जा रहा था तभी रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक चबूतरे से टकरा गई. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसी दौरान शहर कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात कुमार वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने जब बुजुर्ग को लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते देखा तो रुक गए. और एंबुलेंस को फोन किया. जब एंबुलेंस आने में देरी होने लगी तो कुमार से रहा नहीं गया और उन्होंने घायल बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी गोद में बिठाकर बाइक से हॉस्पिटल पहुंचाया. समय रहते बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज मिलने की वजह से उसकी जान बच गई.
कुमार के इस इस कार्य से बुजुर्ग को जीवनदान मिल गया. जांबाज सिपाही के इस नेक काम की चारों तरफ चर्चा हो रही हैं. स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस महकमा कुमार के इस काम की जमकर तारीफ कर रहा है.