लखनऊ: यूपी के कौशांबी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने बेटे को डराने के लिए तमंचा हवा में लहराया. पिता की इस हरकत से नाराज होकर बेटे ने पुलिस को फोन कर बुलाया और जेल भेजवा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अब्दुल कुद्दुस और उसका बेटा मोहम्मद आजम के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने के बाद आरोपी ने बेटे को डरावने के लिए घर में रखे अवैध तमंचा को लाकर हवा में लहराते हुए उसे डराने लगा. बाप की इस हरकत से चिढ़ कर बेटा अजाम गुस्से में आकर पुलिस को 112 नंबर पर फोन लगा दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे की शिकायत के बाद आरोपी अब्दुल कुद्दुस के घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद पुलिस ने जब अब्दुल कुद्दुस के घर की तलाशी ली तो उसके घर से बिना लाइसेंस का तमंचा पाया. जिसके बाद पुलिस ने तमंचा जप्त करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया.गिरफ्तारी के बाद अब्दुल कुद्दुस को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. यह भी पढ़े: Karnataka: मिस-फायरिंग मामले में पिता गिरफ्तार, बेटे ने तोड़ा दम
जिले की एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सराय अकिल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 315 बोर अवैध तमंचे के साथ पकड़ा है. बाप और बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. उनके पास अवैध तमंचा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पिता के खिलाफ शिकायत करने वाला आरोपी का बेटा घर वालों के डर से फरार हो गया है.