
PM Modi MahaKumbh Visit: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आज (बुधवार) को पीएम मोदी शामिल हुए. महाकुंभ मेले में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा में एक बोट के जरिए महाकुंभ का जायजा लिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री पवित्र गंगा में आस्था की डूबकी लगाकर कर स्नान किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ हुआ है.
करीब 10 बजे प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री इससे पहले महाकुंभ की भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज गए थे. वहीं आज कुंभ मेले में शामिल होने और गंगा में स्नान करने के लिए तय कार्यक्रमानुसार सुबह करीब 10 बजे बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुचें. जिसके बाद कुंभमेले में शामिल होने के बाद गंगा में स्नान किया. यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025: शख्स ने महाकुंभ जाने के लिए ऑटो से 1875 किलोमीटर की यात्रा की, देखें वायरल वीडियो
पीएम मोदी गंगा में लगाई आस्था की डूबकी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
(Source: ANI/DD)
#KumbhOfTogetherness #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/kALv40XiAH
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन जाएंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे. पीएम मोदी करीब ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे