UP: यूपी में नसिर्ंग छात्र ने सहपाठी छात्रा को मारा थप्पड़, दो निलंबित
निलंबित (Photo Credits: pixabay)

मुरादाबाद, 11 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक निजी विश्वविद्यालय के दो नसिर्ंग छात्रों को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है. वीडियो में एक नसिर्ंग छात्र अपनी महिला सहपाठी को थप्पड़ मारता दिख रहा है. तीथर्ंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में हुई घटना के कथित वीडियो में लड़के को अपनी सीट से उठते और सहपाठी छात्रा को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. वीडियो में छात्रा अपना बचाव करती नजर आ रही है, जबकि एक अन्य छात्र ने बीच-बचाव कर युवक को उसे पीटने से रोकने की कोशिश की.

तीथर्ंकर महावीर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एम.पी. सिंह ने कहा कि घटना का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय ने घटना में शामिल दो छात्रों को निलंबित कर दिया है. अधिकारी ने आगे कहा कि दोनों छात्रों ने लिखित में दिया है कि वे मजाक कर रहे थे. यह भी पढ़ें : Meerut Fire Breaks: मेरठ में युवक की हत्या के बाद दो घरों में लगाई आग

इस बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर मुरादाबाद पुलिस को टैग कर मामले में जरूरी कार्रवाई की मांग की है. इस प्रकरण पर पुलिस ने कहा कि पाकबड़ा थाना प्रभारी को घटना की जांच करने को कहा गया है. हालांकि पाकबड़ा थाने के एसएचओ ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है.