बाय-बाय मुगलसराय, अब नया नाम होगा दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
गौरतलब हो कि मुगलसराय स्टेशन का निर्माण 1862 में उस समय हुआ था, जब ईस्ट इंडिया कंपनी हावड़ा और दिल्ली को रेल मार्ग से जोड़ रही थी
यूपी. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन को अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया. वहीं योगी की सरकार ने भी नाम के बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया. मुगलसराय जंक्शन चंदौली जिले में हैं. बता दें कि पिछले साल ही मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला किया गया था.
रेल मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि "नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुगलसराय जंक्शन का नाम परिवर्तित कर पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया, मुझे खुशी है कि अंत्योदय जैसा महान विचार देने वाले पं .दीन दयाल जी के नाम से अब यह जंक्शन जाना जाएगा. मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने के फैसले पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था.
दरअसल कुछ लोगों की मांग था कि मुगलसराय स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखा जाए. क्योंकि मुगलसराय लाल बहादुर शास्त्री का जन्मस्थल है. तो वहीं कुछ लोग दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने की मांग लेकर अड़े रहे. बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय 1968 में रहस्यमय हालात में मुगलसराय स्टेशन पर मृत पाए गए थे. गौरतलब हो कि मुगलसराय स्टेशन का निर्माण 1862 में उस समय हुआ था, जब ईस्ट इंडिया कंपनी हावड़ा और दिल्ली को रेल मार्ग से जोड़ रही थी.