अलीगढ़: BJP की सदस्‍यता मुस्लिम महिला को महंगी पड़ी, मकान मालिक ने घर छोड़ने को कहा
महिला ने पुलिस में की शिकायत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक मुस्लिम महिला के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उसके मकान मालिक ने उसे अपशब्द बोले और तुरंत खाली करने के लिए कह दिया. ये मामला थाने तक पहुंच गया है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. शाहजमाल एडीए कॉलोनी में रहने वाली गुलिस्ताना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) इन दिनों सदस्यता ली थी. फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने मामले में मकान मालिक पुत्र सलमान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं मामला भी दर्ज कर लिया है.

इस मामले पर सलमान का खाना है कि उनकी बहस माकान के किराये को लेकर हुई थी. लेकिन उसे अलग मोड़ दे दिया गया है. वहीं अलीगढ़ एसएसपी आकाश कुल्हाडे़ ने कहा कि मकान मालिक ने गुलिस्ताना से बिजली के बिल के 4000 रुपये मांगे थे. जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी, इसी दरम्यान बीजेपी में ज्वाइन को लेकर बात होने लगा. एसएसपी ने कहा कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.

गौरतलब हो कि देशभर में छह जुलाई से बीजेपी का एक महीने लंबा सदस्यता अभियान शुरू किया है. इसके लिए बीजेपी ने सदस्यता लेने के लिए एक टोल फ्री नंबर 8980808080 की शुरुआत की है. इस नंबर पर मिस कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता ली जा सकेगी.