लखनऊ, 28 मार्च: यूपी की बांदा जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को एंबुलेंस और व्रज वाहन के साथ लखनऊ (Lucknow) लाया जा रहा है. मुख्तार को एंबुलेंस में रखा गया है. एंबुलेंस (Ambulance) में एक फार्मासिस्ट, डॉक्टर और पुलिसकर्मी बैठे हैं. कोर्ट में पेशी के लिए मुख्तार को फतेहपुर, रायबरेली के रास्ते लखनऊ लाया जा रहा है. UP: शपथ लेने के बाद CM योगी का पहला बड़ा फैसला, फ्री राशन योजना 3 महीने के लिए बढ़ाया
मुख्तार अंसारी की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी होनी है. उस पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है. इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ ही उसके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था.
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पेशी से पहले बेटे अब्बास अंसारी ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया. अब्बास अंसारी ने रविवार रात ट्वीट कर कहा कि उनके पिता को प्रशासन आधी रात को साजिश के तहत बांदा जेल से लखनऊ के जाने की कोशिश में लगा था जो कि शक पैदा करती है.
सारी रात तथा कथित उच्च अधिकारी बांदा जेल के अंदर बाहर करते रहे और मीडिया के द्वारा किए हर सवालों से बचते रहे | अब एंबुलेंस जेल गेट पर खड़ी है पर प्रशासन अभी भी मौन है |@rashtrapatibhvn @indSupremeCourt @PMOIndia @HMOIndia @India_NHRC @UPGovt @CMOfficeUP @bandapolice pic.twitter.com/qxj6cx9Aid
— Abbas Bin Mukhtar Ansari (@AbbasAnsari_) March 28, 2022
मुख्तार अंसारी, उसके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथिया कर उस पर अवैध निर्माण कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में यह FIR जियामऊ के प्रभारी लेखपाल की शिकायत पर की गई थी. लेखपाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिस भूमि पर मुख्तार और उनके बेटों का कब्जा था, वह मोहम्मद वसीम के नाम दर्ज थी, लेकिन वसीम के पाकिस्तान चले जाने के बाद यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज हो गई. इस बीच मुख्तार और उनके बेटों ने दस्तावेजों को तैयार कर इस पर कब्जा कर लिया था. आज इसी मामले में पेशी होनी है.