Rahul Gandhi in Hathras: राहुल गांधी पहुंचे अलीगढ़, हाथरस पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की गई है जान- VIDEO
Credit -ANI

Rahul Gandhi in Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से एक झटके में 121 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई. जिनके घर के लोगों की जान गई है. उनके आंखों से आंसूओं नहीं रूक रहे हैं. मुसीबत की इस घड़ी में  परिवार वालों को ढांढस  बढाने के लिए राहुल गांधी अलीगढ पहुंचे हैं. जहां पर राहुल गांधी हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात की.

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी हाथरस में पीड़ितों से मुलाक़ात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.  राहुल गांधी अलीगढ के बाद  हाथरस भी जाएंगे. जहां पर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात करेंगे. यह भी पढ़े: Hathras Stampede: हाथरस हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन

राहुल गांधी पहुंचे अलीगढ:

राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से की मुलाकात:

बताना चाहेंगे कि यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

इनकी पहचान राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव और मंजू देवी के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह लोग आयोजन समिति से जुड़े थे. इन्होंने इससे पहले भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करवाया है। इन लोगों का काम पंडाल की व्यवस्था और लोगों को एकत्रित करना था.

यूपी पुलिस ने मुख्य आयोजक वेद प्रकाश मधुकर के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. अब, वेद प्रकाश मधुकर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू का नोटिस जारी कराया जा रहा है.