UP MLC Elections Results On UPTak and Bharat Samachar: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 5 सीटों पर 31 जनवरी (सोमवार) को वोट डाले गए. उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद होने के आज दो फरवरी को वोटों की गिनती होने जा रहे है. यूपी विधान परिषद का चुनाव बीजेपी के साथ ही राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी सपा के बीच कांटे की टक्कर हैं. हालांकि दोनों पार्टियों की तरफ से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जीत को लेकर दावा कर रहे हैं. यूपी का विधानसभा का चुनाव सीएम योगी के लिए भी अहम है. क्योंकि पार्टी छोटा हो या बड़ा कोई भी चुनाव नहीं हारना चाहती है. ऐसे में बीजेपी पूरी उम्मीद लगाये हुए हैं कि इस चुनाव में उसके ही उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे.
यूपी विधान परिषद की पांच सीटों में गोरखपुर, फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर खंड की स्नातक सीट, बरेली ,मुरादाबाद स्नातक खंड की सीट, प्रयागराज-झांसी शिक्षा खंड की सीट और कानपुर शिक्षक खंड की सीट शामिल है. ऐसे में आप यूपी विधान परिषद के चुनाव परिणाम के नतीजे देखना चाहते हैं तो आप यूपीतक और भारत समाचार पर लाइव देख सकते हैं.
UPTak पर देखें लाइव:
सपा ने भी बीजेपी के उम्मीदवारों को टक्कर देने के लिए बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र के लिए शिव प्रताप यादव, कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से डॉक्टर कमलेश यादव, कानपुर खंड की स्नातक सीट से प्रियंका यादव, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से करुणा कांत मौर्य और झांसी-प्रयागराज lyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">