Mahakumbh: छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं... महाकुंभ में भगदड़ को लेकर योगी सरकार के मंत्री का असंवेदनशील बयान

महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ. संगम क्षेत्र में मची भगदड़ से 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

Mahakumbh Massive Crowd | PTI

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ. संगम क्षेत्र में मची भगदड़ से 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए उमड़े थे, लेकिन भीड़ नियंत्रण में प्रशासन विफल रहा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

Mahakumbh 2025: संगम नोज पर क्यों उमड़ रहे हैं श्रद्धालु? महाकुंभ में जहां मची भगदड़ क्यों है वह स्थान खास.

हादसे पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री का विवादित और असंवेदनशील बयान सामने आया. उन्होंने इस घटना पर हुए कहा कि "ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं." यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, "जहां जगह हो वहीं स्नान करें श्रद्धालु. जहां इतनी बड़ी भीड़ होती है, इतना बड़ा प्रबंधन होता है, वहां ऐसी छोटी मोटी घटना हो जाती है."

हालांकि बयान पर आलोचना होने के बाद मंत्री ने सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि जुबान फिसल गई थी और ये बयान निकल गया. इस घटना से सभी लोग दुखी हैं. घटना को छोटी नहीं मान रहे हैं. ये बड़ी घटना है.

भीड़ नियंत्रण क्यों फेल हुआ?

महाकुंभ के दौरान लाखों की भीड़ को संभालना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. सरकार ने Integrated Control & Command Centre (ICCC) बनाया था, जो भीड़ नियंत्रण के लिए काम कर रहा था, लेकिन मौनी अमावस्या के दिन यह पूरी तरह फेल हो गया.

संगम क्षेत्र में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग धक्का-मुक्की में एक-दूसरे पर गिर पड़े और भगदड़ मच गई. पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि मौनी अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, लेकिन प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं.

Share Now

\