लखनऊ: लव जिहाद का मामला पिछले कुछ दिन से शांत था. लेकिन हैरान कर देने वाला एक मामला एक बार फिर से सामने आया है. मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने लव जिहाद के नाम पर एक लड़के के रूम में घुसकर छात्र और छात्रा से मारपीट किया. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की बजाय उसने पीड़ित लड़की के साथ ही अभद्रता से पेश आई.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मेरठ के मेडिकल स्टूडेंट्स के छात्र है. रविवार को छात्रा अपने मुस्लिम दोस्त जो किराए का रूम लेकर पढाई कर रहा है. उसके रूम पर पढ़ाई से जुड़े किसी काम को लेकर वहां गई हुई थी. इसकी खबर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगने के बाद वे अचानक से वहां आ धमके. जिसके बाद वे लोगों ने दोनों के साथ लव जेहाद के नाम पर मारपीट किया. यह भी पढ़े: हवाई अड्डों को लेकर सपा नेता आजम खान ने दिया विवादित बयान ,कहा- भगोड़ों को भागने में आसानी होगी
इसकी सूचना किसी तरह से स्थानीय पुलिस को लगने के बाद पुलिस घटना स्थल पर जरूर पहुची. लेकिन लोगों के बीच एक वीडियों जारी हुआ है. जिस वीडियों में पुलिस दिख रही है कि पीड़ित लड़की को वह अपने वैन में बैठकर पुलिस स्टेशन लेकर आ रही है. लेकिन वीडियों में पुलिस जिस तरह से पीड़ित लड़की से बात कर रही है वह खुद संदेह के घेरे में आ रही है. ऐसा इसलिए पुलिस विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर कारवाई करने के बजाय पीड़ित लड़की को ही धमका रही है कि तुम्हें प्यार करने के लिए कोई दूसरे धर्म का लड़का नहीं मिला जो तुमने इस मुस्लिम लड़के से प्यार कर रही हो.यह भी पढ़े: एशिया कप: महेंद्र सिंह धोनी बने टीम इंडिया के कप्तान तो खुशी से झूम उठे ट्विटर यूजर्स, खास अंदाज में दी बधाई
Shocking video of the girl who was rescued by cops from Vishwa Hindu Parishad goons who were harassing a Meerut couple for Love Jihad. The cops after rescuing the girl began assaulting her in the police van calling her out for chosing Muslim partner and made video. @uppolice pic.twitter.com/l0eIPmJKnp
— Piyush Rai (@PiyushRaiTOI) September 25, 2018
वहीं इस वीडियों को लोगों के बीच वायरल होंने के बाद मेरठ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छात्र और छात्रा को पुलिस स्टेशन लेकर आने वाले दो कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल और होमगार्ड के एक जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. क्योंकि ये लोग वीडियों में पीड़ित लड़की से गलत तरीके से बात करते हुए दिख रहे है .