उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में आज गुरुवार को तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने जान गंवा दी. इसके अलावा सात लोग जख्मी हुए हैं. मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 3 मंजिला इमारत में एक ही परिवार के लोग रहते थे. इस अग्निकांड में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. Rajasthan Shocker: जयपुर में 35 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप, 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
आगजनी के पीड़ित परिवार को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया था कि वहां दो बच्चे और दो वयस्कों को मृत हालत में लाया गया था. उनकी आग में जलने की वजह से मौत हुई थी. बाकियों का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, 'नाफिया 7, इबाद 3 वर्ष, शमा परवीन 35 वर्ष, क़मर आरा 65 वर्ष, उमेमा 12 वर्ष की मौत हुई है, जबकि सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.' मौके पर डीएम और एसएसपी मौजूद हैं.
#UPDATE | Moradabad, Uttar Pradesh: We are yet to ascertain the details, 4 people including 2 children & 2 adults were brought dead in the hospital after they sustained fire injuries. More details shall follow: Surinder Singh, Emergency medical officer, District Hospital https://t.co/OtRvxwRAsG pic.twitter.com/T0JK3iWqI2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2022
टायर कारोबारी इरशाद कुरैशी के मकान के नीचे बने गौदाम में आग लग गई. फिलहाल 5 फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है. ये घटना थाना गलशहीद इलाके के लंगड़े की पुलिया की है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के रानीखेत से दो भतीजी की शादी में सरकारी स्कूल टीचर शमा परवीन आई थी. वह मां क़मर आरा के घर रुकी थी. शमा परवीन के 3 बच्चों की भी हुई आग में जलने से मौत हो गई.