UP: लखनऊ में बीच सड़क पर दरोगा को जड़ दिए कई तमाचे, अरेस्ट होने पर मांगी माफी- जानें पूरा मामला (VIDEO)
लखनऊ में पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो वायरल (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार को बेखौफ दबंगों ने एक दारोगा की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी को कई थप्पड़ मारे गए. हालांकि पुलिसकर्मी को पीटने वाले शख्स को कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया है.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) के तौर पर हुई है. इस घटना से जुड़े एक 27 सेकंड के वीडियो में वर्दी में मौजूद सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार (Vinod Kumar) को कुछ लोग घेरकर खड़े है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त कुमार भी हल्के नशे की हालत में थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पीटा.

वायरल वीडियो में आरोपी आशीष शुक्ला पुलिसकर्मी को दो बार थप्पड़ मारते दिखे, जबकि यह कहते हुए स्पष्ट सुना जा सकता है कि 'पुलिसगिरी दिखायेगा'. हालांकि गिरफ्तार किये जाने के बाद आरोपी ने अपनी गलती मानी. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को किया सस्पेंड

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तरी क्षेत्र) प्राची सिंह (Prachi Singh) ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह रोड रेज (Road Rage) का मामला लग रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा "पीलीभीत कोतवाली में तैनात विनोद ने दावा किया कि वह अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय से चार पहिया वाहन से लौट रहे थे, जब वह निरालानगर पहुंचे तो एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया और उसे बचाने के चक्कर में होटल के सामने गलत तरीके से खड़ी एक कार से टकरा गए.” इसके बाद होटल में से पांच लोग बाहर आकर उनसे मारपीट करने लगे और उनका कीमती सामान भी लूट लिया.

अधिकारी ने कहा, "पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर, प्रियांक माथुर, प्रवेंद्र और अन्य अज्ञात शख्स के खिलाफ डकैती, आपराधिक धमकी, ड्यूटी पर सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज की गई है." सिंह ने यह भी कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जबकि मामले की जांच चल रही है.