प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में गुरुवार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से माघ मेले की शुरुआत हो रही है. मकर संक्रांति से शुरू हो रहा माघ मेला 11 मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा. कोरोना के साये के बीच शुरू हो रहा इस बार का माघ मेला कई मायनों में बेहद खास है. इस बार सरकार के सामने श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाने की बड़ी चुनौती भी है. इसलिए इस बार माघ मेले में केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को एंट्री मिलेगी, जिनके पास कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट होगी. माघ मेले के लिए योगी सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं.
यूपी सरकार के आदेश के अनुसार माघ मेला, प्रयागराज और संत समागम, मथुरा और अन्य मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 दिनों के भीतर COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने मेला क्षेत्र के नियमित सैनेटाइजेशन करने और मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस सहित पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मकर संक्रांति से पोंगल तक देशभर में हर्ष और उत्साह के साथ मनाएं जा रहे हैं कई त्योहार, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं.
गंगा स्नान:
Prayagraj: Devotees throng Triveni Sangam to take holy dip on the occasion of #MakarSankranti today. pic.twitter.com/G12YNOk7dA
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2021
गोरखनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़:
Gorakhpur: Devotees in large numbers queue at Gorakhnath temple to offer prayers on #MakarSankranti today. pic.twitter.com/Apf64p3S20
— ANI UP (@ANINewsUP) January 14, 2021
सीएम योगी भी पहुंचे गोरखनाथ मंदिर:
Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Gorakhnath temple, on #MakarSankranti today. pic.twitter.com/6mArJTi8Tq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 13, 2021
मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने वाराणसी के गंगा नदी में स्नान किया. गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा है. इसकी कई तस्वीरें न्यूज एजेंसी ANI ने भी शेयर की हैं.
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं पूरे प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."