नई दिल्ली: आज देशभर में त्योहारों की धूम है. दक्षिण भारत पोंगल (Pongal) और उत्तर भारत में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) समेत कई त्योहार आज मनाए जा रहे हैं. इस बीच दक्षिण भारत में जलीकट्टू का भी कार्यक्रम है. देशभर में ये त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें."
पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "सभी को पोंगल की बधाई, विशेषकर मेरी तमिल बहनों और भाइयों को. यह विशेष त्योहार तमिल संस्कृति को अनूठे अंदाज में दर्शाता है. हमें अच्छे स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद मिले. यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करता है." Happy Makar Sankranti 2021 Messages: हैप्पी मकर संक्रांति! सगे-संबंधियों को भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photos और कोट्स.
मकर संक्रांति की बधाई:
देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें।
Makar Sankranti greetings to everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2021
पोंगल की शुभकामनाएं:
Pongal greetings to all, especially my Tamil sisters and brothers. This special festival showcases the best of Tamil culture. May we be blessed with good health and success. May this festival also inspire us to live in harmony with nature and further the spirit of compassion.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2021
पीएम मोदी ने गुजरात में मनाए जाने वाले उत्तरायण और असम में मनाए जाने वाले माघ बिहु की भी शुभकामनाएं दी हैं.
मोहन भागवत ने की पूजा:
Tamil Nadu: RSS chief Mohan Bhagwat offered prayers at Sri Kadumbadi Chinnamman Temple in Ponniammanmedu, Chennai today and participated in #Pongal celebrations. pic.twitter.com/N9y2SJyLbi
— ANI (@ANI) January 14, 2021
कोलकाता में मकर संक्रांति:
Kolkata: Devotees perform rituals and take holy dip in Hoogly river on the occasion of Makar Sankranti today. #WestBengal pic.twitter.com/CYnhQzn1zH
— ANI (@ANI) January 14, 2021
पोंगल के शुभ अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज तमिलनाडु में हैं. मोहन भागवत ने यहां चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल के जश्न में शामिल हुए. इस बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुरुवार को पोंगल के मौके पर चेन्नई में होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो पोंगल के मौके पर विदेश यात्रा से लौटे राहुल गांधी भी गुरुवार को तमिलनाडु पहुंच सकते हैं.