UP Shocker: वर्दी शर्मसार, थाने में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के साथ बलात्कार, इंस्पेक्टर सस्पेंड, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

UP News: ललितपुर (Lalitpur) में 22 अप्रैल को एक नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पाली थाना (Pali Thana) में 13 वर्षीय सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ थाना प्रभारी ने भी रेप किया. जिसके बाद पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया. अब इस मामले में  एडीजी कानपुर जोन ने पाली थाने के सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही आरोपी इंस्पेक्टर सस्पेंड किया गया. इस मामले में एसएचओ, पीड़िता की मौसी समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. Rajasthan: हनुमानगढ़ में नाबालिग के साथ किया रेप, आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल

डीआईजी (DIG) रेंज झांसी से 24 घंटे में पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है. 6 एआई, 6 हेड कॉन्स्टेबल, 10 आरक्षी, 5 महिला आरक्षी, एक ड्राइवर और एक फॉलोवर समेत 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं. नाबालिग से दुष्कर्म के बाद फरार पाली थाने के पूर्व एसओ तिलकधारी सरोज की तलाश में डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने 3 पुलिस टीमें गठित की हैं. आरोपी दरोगा की तलाश में सर्विलांस टीम भी लगी हुई है ललितपुर एसपी ने बताया कि एक नाबालिग ने 22 अप्रैल को चार युवकों  पर रेप का आरोप लगाया है. जब उसे थाने लाया गया तो SHO ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया.

इस मामले में पीड़िता की मां के बयान दर्ज किया गया था. पीड़िता की मां ने बताया था कि उसकी नाबालिक बेटी को चार लोग भोपाल ले गए थे. उस दौरान उसके साथ रेप किया गया था. 26 अप्रैल को आरोपी नाबालिक को थाने में दारोगा के पास छोड़ गए. इसके बाद दारोगा ने उसे उसकी मौसी के पास छोड़ दिया था.

ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से थाने में दुष्कर्म के मामले में सियासत गरमाने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीड़िता से मिलने जाने वाले है.उनके आने की सूचना पर पुलिस सुरक्षा भी वहां बढ़ा दी गई है. अखिलेश यादव को पीड़िता से मिलने देने की इजाजत को लेकर संशय बना हुआ है. वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.